पीलीभीत. यूपी के जनपद पीलीभीत की बरखेड़ा विधानसभा से भाजपा विधायक किशनलाल राजपूत के अलावा 56 अन्य लोगों पर डकैती करने का मामला दर्ज़ किया गया है. न्यायालय ने सिपाही मोहित गुर्जर के शिकायत पर पुलिस को मामला दर्ज़ करने का आदेश दिया था. जिसके बाद थाना सुनगढ़ीह पुलिस ने विधायक किशनलाल राजपूत, भांजे ऋषभ, अमित, धर्मेंद्र, विशाल, कमल, टोनी चौहान, बच्चू सिंह, चंद्रपाल सिंह, विनय, रामगोपाल, हर्षित, प्रेमनारायण राहुल, पिंटू और बंटी को नामजद करते हुए 40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 395 व 397 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गयी.
पिछले साल 12 सितम्बर को डीएम की सुरक्षा में लगे सिपाही और विधायक के भांजे ऋषभ के बीच कहासुनी हुई थी. मामले की जानकारी होने पर विधायक किशनलाल राजपूत अपने समर्थकों के साथ पहुँचकर सिपाही को लात घूसों से जमकर पीटा था. और अपने भांजे की एफआईआर दर्ज़ कराकर उसने सिपाही को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था.
बाइक वापस करने के बाद की पिटाई
सिपाही ने अपनी शिकायत में कहा कि जब यह घटना हुई तो वह जिलाधिकारी की सुरक्षा में तैनात था और उसने विधायक किशनलाल राजपूत के भांजे ऋषभ के दोस्त से एक बाइक खरीदी थी. उसके दोस्त ने बाइक सिपाही के नाम ट्रांसफर नहीं की थी जिसके बाद सिपाही ने बाइक वापस कर दी थी. जब सिपाही 12 सितम्बर को अपने पैसे मांगने मंडी समिति पहुंचा तो ऋषभ के दोस्त राहुल ने अपने आधा दर्ज़न दोस्तों को बुलाकर सिपाही को जमकर पीटा. और उसकी सोने की चेन और पैसे ले लिए. जब सिपाही ने करने चौकी पहुंचा तो चौकी पर आकर बीजेपी विधायक ने उसे डराया धमकाया था. एसपी अभिषेक दीक्षित का कहना है कि न्यायालय का सम्मान किया जायेगा. आगे विवेचना होने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी. तो दूसरी तरफ विधायक ने सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा उनपर लगाए गए आरोप झूठे हैं.