अकोल्हि पंचयात में शिविर लगाकर UDID कार्ड का हुआ सर्वेक्षण।

22 MAY 2022
156  
0

रिपोर्टर-अंगद कुमार

जीरादेई प्रखंड के अकोल्हि पंचयात में रविवार को दिव्यंग जिलाअध्यक्ष रिंकू कुमारी व अकोल्हि पंचयात के मुखिया मनोज कुमार के तत्वावधान में दिव्यांग UDID कार्ड का सर्वेक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत पंचयात के सभी दिव्यांगजनों को भारत सरकार द्वारा आधार कार्ड की तरह एक दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र होगा।अब वही दिव्यांग लोग सरकारी लाभ ले सकेंगे जिनके पास UDID कार्ड होगा।पंचयात में शिविर लगाकर सभी दिव्यांगजनों का जरूरी कागजात और फ़ोटो लिया गया जिससे उनका UDID कार्ड बनाया जा सके। वही बाल कुँवर यादव,तूफानी कुमार,साहनी,फुलझड़ी देवी,आलोक कुमार,दीपक गोंड़,बीरबल साह, अमीन खातून,विनोद यादव,आदि अनेक दिव्यांगजनो ने UDID कार्ड बनवाने के लिए शिविर में आवेदन किया।मौके पर अकोल्हि पंचयात के मुखिया मनोज कुमार,बीडीसी दशरथ खरवार,वार्ड सदस्य, अवधेश सिंह,छठू मांझी, मुकेश पांडेय, परमा भगत,संतोष चौरसिया, लीला देवी,छोटेलाल साहनी,मिनता देवी,आदि उपस्थित रहे।


leave a comment