उत्तर प्रदेश : मेरठ हिंसा मामले में हुई एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष नूर हसन व उनके ड्राइवर मुईद हाशमी की गिरफ्तारी

26 DEC 2019
195  
0

मेरठ. नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर पिछले दिनों मेरठ में जुमे की नवाज़ के बाद हुई हिंसा में पीएफ़आई और सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष के शामिल  होने की पुष्टि हुई है. जनपद के थाना नौचंदी थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार को एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष नूर हसन व उनके ड्राइवर मुईद हाशमी को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है.

लखनऊ पुलिस ने भी 3 को किया था गिरफ्तार


आपको बता दें, इससे पहले लखनऊ पुलिस ने राजधानी में हिंसा के फ़ैलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें मास्टरमाइंड वसीम को इंदिरा नगर से गिरफ्तार किया गया था. जबकि नदीम व अशफाक को बाराबंकी से गिरफ्तार किया था. तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में पोस्टर बैनर पेपर जिसमें एनआरसी के विरोध को लेकर पर्चे और बाबरी मस्जिद से जुड़े कागज व राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद की उर्दू किताबें भी बरामद की थी. एसएसपी लखनऊ का कहना है ये तीनों यूपी के अन्य हिस्सों में भी पीएफआई को फैलाने की साजिश रच रहे थे. 


leave a comment