मुजफ्फरनगर. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने प्रदर्शन को अंजाम देने वाले प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. पहले उपद्रवियों के पोस्टर लगाकर उनकी पहचान कराई जा रही है और जिनको गिरफ्तार कर लिया गया है उन पर उनके घर नोटिस भेजी जा रही है. इसके बाद मुजफ्फरनगर जनपद में प्रशासन ने उपद्रवियों से संबधित लगभग 67 दुकानों को सील कर दिया है. इन दुकानों में से अधिकतर मिनाक्षी चौक और कच्ची सड़क इलाकों में हैं. मुजफ्फरनगर के एडीएम अमित सिंह ने कहा कि हमें इस बात की पुष्टि करनी होगी कि इन दुकानों को बंद क्यों रखा गया था. दुकान को सील करने के समय आसपास काफी भीड़ भी इक्कठा हो गई थी.
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही कह चुके हैं कि हिंसक प्रदर्शन में जितना भी सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ हैं उसकी वसूली हिंसक प्रदर्शनकारियों की सम्पति कुर्क करके की जाएगी.