गोरखपुर. सीएम योगी के प्रयासों से गत वर्ष प्रदेश में शुरू किए गए संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के कारण जापानी इंसेफेलाइटिस एक्यूट इन्सेफेलाइटिस से पीड़ित मरीजों में 65 फीसदी की कमी आई है. इसके बाद गुरुवार को ट्विटर पर #इंसेफेलाइटिस फ्री यूपी ट्रेंड करता नज़र आया. ट्विटर यूजर्स गोरखपुर समेत इंसेफ्लाइटिस से प्रभावित अन्य जिलों में इस साल इंसेफ्लाइटिस के न्यूनतम प्रभाव के आंकड़ों को लेकर खुशी जता रहें हैं. और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की सराहने के साथ करते हुए उन्हें धन्यवाद भी दे रहें हैं.
अखिलेश ने साधा था निशाना
ट्विटर यूजर्स ने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया जिन्होंने बीते दिनों उत्तर प्रदेश में इंसेफ्लाइटिस के कारण हुई मौतों के बाद सीएम योगी को निशाने पर लिया था. गौरतलब है कि गोरखपुर समेत आसपास के जिलों में बच्चों की मौत का जिम्मेदार बनी इंसेफ्लाइटिस पर नियंत्रण करने के लिए अब तक 33 महीनों में हर संभव प्रयास किये. इसके साथ ही सीएम होगी ने अस्पतालों में संसाधनों को बढ़ाने के साथ ही लोगो को जागरूक करने के लिए 'दस्तक' अभियान भी चलाया.
सरकार को धन्यवाद
'दस्तक अभियान' सहित सरकार के अन्य प्रयासों से 2019 में अस्पताल में भर्ती 235 मरीजों में से केवल 21 ने ही दम तोड़ा है. इसी तरह 2016 में एईइस के कुल 1765 बच्चों में से 466 की मौत हुई वहीं 2019 में 541 में से केवल 54 को ही नहीं बचाया जा सका. जबकि 2016 में 442 पीड़ित बच्चों में से 74 बच्चों को जान गंवानी पड़ी थी. योगी सरकार के प्रयासों से इंसेफ्लाइटिस और एईएस पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सका है. सरकार द्वारा उठाये जा रहें प्रभावी क़दमों के लिए ट्विटर पर लोग सरकार को जमकर सराह रहें हैं