यूपी : गश्त के दौरान होमगार्डों ने प्याज की दूकान पर साफ़ किये हाथ, सीसीटीवी से खुली पोल

25 DEC 2019
149  
0

मैनपुरी.  इन दिनों प्याज़ के दाम भले ही सौ रूपए से नीचे आ गए हैं पर प्याज लगातार ख़बरों में बना हुआ है. कहीं दूल्हे- दुल्हन ने प्याज़ की वरमाला पहनी तो कहीं पर लोगों ने दोस्तों की शादी में प्याज गिफ्ट की. कहीं कहीं से प्याज़ चोरी के कई मामले सामने आये लेकिन अब जो एक मामला आया है वो थोड़ा हटके है. यहां पर उन लोगों ने प्याज़ पर हाथ साफ़ किये जिनके जिम्मेदारी लोगों की सुरक्षा करना है. गश्त के दौरान होमगार्ड के जवानों ने सब्ज़ी की दुकान का ताला तोड़कर  उसमें रखा प्याज़ व अन्य सब्जियां के साथ नकदी भी उठा ले गए. गनीमत यह रही कि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी घटना कैद हो गयी. नहीं तो यकीन करना मुश्किल होता कि होमगार्ड के दो जवानों ने चोरी की है. लेकिन सीसीटीवी कैमरे ने पूरी वारदात को कैद कर लिया जिससे चोरों की पोल खुल गयी. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज़ कर लिया है. 

चौराहे पर तैनात थे दोनों होमगार्ड 


चोरी का यह पूरा मामला मैनपुरी के कस्बा कुसमरा यादव नगर चौराहे का है. जहां गश्त कर रहे दोनों होमगार्डों ने सोमवार की रात सब्ज़ी की दुकान में ताला  तोड़कर चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने प्याज के अलावा अन्य सब्जियों सहित दुकान में रखे लगभग 7000 हज़ार रूपए पर हाथ साफ किये. जिसकी शिकायत सब्जी विक्रेता अरविंद कुमार ने दोनों होमगार्ड जवानों के खिलाफ मंगलवार थाना किशनी में में दर्ज़ करा दी है.


leave a comment