उन्नाव : रेप के बाद जिन्दा जलाने के मामले में एसआईटी ने दाखिल की चार्जशीट

02 JAN 2020
147  
0

उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में रेप पीड़िता की जिंदा जलाकर हत्या करने के मामले में एसआईटी ने न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट में  मुख्य आरोपी शिवम त्रिवेदी के अलावा शुभम त्रिवेदी, हरिशंकर त्रिवेदी, रामकिशोर त्रिवेदी, उमेश कुमार के नाम शामिल हैं. विशेष जांच दल ने न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट, उन्नाव में 360 पेज का विस्तृत आरोप पत्र दाखिल किया है. बता दें कि पीड़िता के परिवार वालों को उत्तर प्रदेश प्रदेश सरकार ने 25 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की थी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक आवास भी देने का वादा किया था.


लखनऊ से पीड़िता को भेजा था दिल्ली 

गौरतलब है कि पीड़िता से दुष्कर्म करने के आरोपी दो दिन पहले ही जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आये थे. बीते माह के 5 दिसंबर को पीड़ित युवती घर से सुबह अपने केस के सिलसिले वकील से मुलाक़ात करने रायबरेली जाने के लिए निकली थी. जेल से छूटें आरोपियों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर  पीड़िता को मिटटी का तेल डालकर उसे ज़िंदा जला दिया था. इसके बाद गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को उन्नाव के जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए. उसे लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल लाया गया था. जहां से उसे एयरलिफ्ट करके दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां पीड़िता ने इलाज़ के दौरान दम तोड़ दिया था. 


 


leave a comment