सामान से भरा बैग वापस पाकर ख़ुशी से झूम उठा ट्रेन यात्री

07 FEB 2020
383  
0

हरदोई. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के धनेटी गाँव रहने वाले हमबीर सिंह दिल्ली से बरेली अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल डिब्बे में यात्रा कर रहे थे, इसी दौरान वे मुरादाबाद स्टेशन पर पानी पीने के लिए उतरे थे. और अचानक ट्रेन चल पड़ी. ट्रेन छूट जाने से उनका सामान से भरा बैग ट्रेन में ही रह गया. इसकी सूचना उन्होंने जीआरपी बालामऊ इंचार्ज बलजीत यादव को दी. यात्री की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जीआरपी बलजीत यादव ने हमबीर सिंह का सामान से भरा बैग ट्रेन से बरामद करा लिया.

सामान को पाकर जीआरपी स्टॉफ को बोला धन्यवाद 

सामान मिलने की सूचना पाकर गुरुवार को यात्री हमबीर सिंह  बालामऊ जीआरपी चौकी पर आया और अपने बैग में उसने  सारे जरूरी कागजात- हाईस्कूल से बी.एससी. तक के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, 02मोबाईल कीपैड वाले, कपड़े, दवाई, 12000 रूपए नगद सुरक्षित पाए. इसके अलावा एक बोरी में पानी की मोटर को प्राप्त किया. सामान मिलने के बाद यात्री हमबीर सिंह की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा इसके बाद उसने व स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों ने बालामऊ जीआरपी स्टॉफ के इस कार्य की जमकर प्रशंसा की और धन्यवाद कहा. 
 


leave a comment