समाज सेवी ने डेंगू नाशक दवा छिड़काव हेतु जिलाधिकारी को दिया आवेदन।

21 OCT 2022
65  
0

रिपोर्टर-अंगद कुमार


सिवान जिला डेंगू बुखार के बढ़ते प्रकोप से पूरी तरह भयभीत है दिन प्रति दिन डेंगू बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है पहले प्रकोप केवल सिवान शहर में था लेकिन अब सिवान जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका प्रकोप बढ़ता नजर आ रहा है।इसी क्रम में समाज सेवी राघवेंद्र खरवार जो मैरवा के पुनक गांव के रहने वाले है और समाज के हर परिस्थिति पर उनकी नजरे रहती है।उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को  ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को तत्काल रोकने की आग्रह करते हुए आवेदन दिया कि जल्द से जल्द डेंगू नाशक दावा का छिड़काव किया जाय और ग्रामीण स्तर पर डेंगू बुखार से पीड़ित मरीजों को विशेष चिकित्सा की व्यवस्था किया जाय  ।


leave a comment