नाबालिग ने फांसी के फंदे पर झूलकर दी जान, पुलिस ने शव को चिता से उठाकर भेजा पोस्टमार्टम

03 FEB 2020
339  
0

पलवल. पलवल जिले के कैलाश नगर के एक किराये के मकान में रहने वाली नाबालिग ने बीते शनिवार को फांसी लगा ली थी. इसके बाद जब परिजन उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर शमशान घाट गए थे. इसी दौरान किसी शख्श ने पुलिस को सूचित कर दिया कि लड़की की हत्या की गयी है. और चोरी छुपे उसके परिजन उसका अंतिम संस्कार करने गए है. सूचना मिलने पर तत्काल शमशान घाट पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग का शव कब्ज़े में लेकर सिविल अस्पताल भेज दिया.

चिता से शव को भेजा पोस्टमार्टम 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार की रात को सूचना मिली की एक लड़की की हत्या करके चोरी- छुपे उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है. इसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को चिता से उठाकर अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया.


मानसिक रूप से अस्वस्थ थी नाबालिग 

मृतका के पिता कैलाश नगर के रहने वाले लखन ने रविवार को शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि वह उत्तर प्रदेश के कानीगढ़ी का मूल निवासी है. वह यहाँ पर बीते कई सालों से किराये के घर में रह रहा है. फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली लक्ष्मी (12 साल ) मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं थी. उसने शनिवार की शाम को मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लक्ष्मी के पिता ने बताया कि उनका किसी से कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है. और न ही वह इस संबंध में किसी पर कोई कार्रवाई चाहता है. इसके बाद पुलिस ने लक्ष्मी के पिता की शिकायत के पर धारा 174 के तहत कार्रवाई करके शव को उसको सौंप दिया है.


 


leave a comment