हेलमेट लगाकर बस चलाने वाले ड्राइवर की हर तरफ हो रही है तारीफ, जानिए किसलिए लगाया था हेलमेट

14 DEC 2019
451  
0

हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के एक बस ड्राइवर का हेलमेट पहनकर बस चलाने का वीडियो शनिवार से लगातार वायरल हो रहा हैं. कहा ये जा रहा है, कि रोडवेज बस का सामने का शीशा टूटने के कारण ड्राइवर जितेंद्र ने सर्दी से बचने के लिए हेलमेट लगाकर बस चलाई. हेलमेट लगाकर बस चलाने का यह अनोखा मामला हमीरपुर जिले में खूब सुर्खियां बटोर रहा है.


मानसिक विक्षिप्त महिला ने फेंका था बस पर पत्थर 

इस मामले पर बात करते हुए महोबा डिपो के एआरएम उमेश चन्द्र आर्या ने बताया कि हमीरपुर जनपद की यह बस हमीरपुर से कानपुर गई थी. और कानपुर से इसे महोबा जाना था. इसी बीच कानपुर के रास्ते में एक मानसिक विक्षिप्त महिला ने बस पर पत्थर मार दिया. जिससे बस का सामने वाला शीशा टूट गया. बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी. बीते शुक्रवार को हुई बारिश से ठण्ड भी बढ़ गयी थी जिससे बचने के लिए बस ड्राइवर जितेंद्र ने हेलमेट लगाया. जिससे उनको सर्दी न लगे. हेलमेट लगा कर रोडवेज बस चलाने वाले ड्राइवर की चारों तरफ चर्चा जोरों से हो रही है.


leave a comment