त्तर प्रदेश में इस समय बोर्ड परीक्षा का दौर शुरू हो चूका हैं सारे छात्र बहुत ही लगन और ढृढ़ इक्षा लेकर इस परिक्षा में सम्लित होते हैं लेकिन कुछ छात्र और छात्राएं ऐसे भी होते है जो नक़ल की जुगल में अलग अलग दिमाग लगते रहते हैं ताकि किसी तरह बोर्ड एग्जाम में महारत हाशिल कर परिवार का नाम रौशन कर सके.
लेकिन एक ऐसा नक़ल करने का तरकीब एक छात्रा साथ लेकर आई थीं जिसको पढ़ और देख आप चौक जायेंगे नक़ल करने के न जाने आपने कितने तरीके देखे और सुने होंगे। कोई अपनी रूमाल की तह में तो कोई कॉपी के पन्ने पर लिखकर नकल लाता है। कुछ ऐसा ही नजारा गोरखपुर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के पहले दिन नजर आया। यहां एक छात्रा ने नकल करने का जोरदार तरीका अपनाया, जिसे देखकर कक्ष निरीक्षक भी हैरान रह गए।
ऐसा ताजा मामला यू.पी बोर्ड परीक्षा में नकल करने का सामने आया है।आपको को बता दे की भुवनेश्वरी कन्या इंटर कॉलेज पिपराइच में सुबह हाई स्कूल का हिंदी का परीक्षा चल रहा था। इस दौरान कक्ष संख्या दो में पं0 दीन दयाल इंटर कालेज पिपराइच की छात्रा सीमा शर्मा (बदला हुआ नाम) भी परीक्षा दे रही थी। वह अपने ड्रेस के निचले हिस्से में किताब का पन्ना चस्पा कर परीक्षा देने पहुंच गई थी। इस दौरान कक्ष की निरीक्षक कंचन त्रिपाठी छात्राओं की जांच करते हुए जब सीमा का जांच कीं, तो हैरान रह गईं। छात्रा के पास से काफी मात्रा में कॉपी किताब के पन्ने मिले। शिक्षिका ने जब गहनता से जांच शुरू किया तो देखा छात्रा ने अपने कपड़े पर ही सवाल के जवाब लिखे हुए थे। संस्था के केंद्र व्यवस्थापक चक्षु पांडे ने बताया कि कक्ष निरीक्षकों के शिकायत पर छात्रा को नकल सामग्री के साथ रिस्टीकेट कर दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से नियम लागु इस प्रकार है
- परीक्षा केंद्र के 100 मीटर दायरे में बंद रहेंगी फोटोकॉपी की दुकानें
- परीक्षा के दौरान केंद्र के पास लाउडस्पीकर नहीं बजने दिया जाएगा
- धारा 144 लागू रहेगी। बेवजह भीड़ एकत्र होने से रोका जाएगा।
- परीक्षा केंद्र में शौचालयों की साफ-सफाई जरूरी
- केंद्रों पर आधा घंटा पहले पहुंचेंगे केंद्राध्यक्ष
- परीक्षार्थियों की किताबें जमा कराने के लिए प्रभारी तैनात
- नकल कराई तो रासुका लगाया जाएगा
- गलती से खुल जाए प्रश्नपत्र का बंडल तो दें सूचना
परीक्षा में केवल आप ये लेकर जा सकते है
प्रवेश पत्र, रजिस्ट्रेशन कार्ड, यथासंभव आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र, ट्रांसपरेंट जामेट्री बॉक्स, पेन, पेसिंल, रबर, साधारण घड़ी, पानी बोतल आवश्यकतानुसार, संस्थागत परीक्षार्थी अपने विद्यालय की ड्रेस में आएं