विद्यार्थियों ने सुनी प्रधानमंत्री की परीक्षा पर चर्चा ।

01 APR 2022
30  
0

रिपोर्टर-निशांत पांडेय

जीरादेई: प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा को सुना। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित करतें हैं। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से विद्यार्थी शामिल होतें हैं। और उसका सजीव प्रसारण टीवी, रेडियो व मोबाईल के माध्यम से किया जाता हैं। ताकि देश के सभी विद्यालयों के बच्चें इस कार्यक्रम को देख सकें। कार्यक्रम का इस वर्ष का आयोजन शुक्रवार को किया गया था जिसको सभी विद्यालयों में विभिन्न माध्यमों से चलाया गया। मध्य विद्यालय बिकउर के प्रभारी मो बेलाल ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार विद्यालय में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम लेपटॉप से प्रसारित किया गया जिसकों देखने के बाद बच्चों में खासा उत्साह देखनें को मिला। मध्य विद्यालय मुइयाँ, लोहगजर, बिकउर, सुरवल सहित प्रखंड के सभी विद्यालयों में कार्यक्रम को चलाया गया।


leave a comment