सुल्तानपुर: मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीबी सिंह ने जिला चिकित्सालय में एक युवक को पीटा. ख़बरों के अनुसार घटना सुल्तानपुर के जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड का है, जहां विवेक कुमार यादव नाम एक युवक अपने किसी परिचित को इमरजेंसी में दिखाने आया था. तभी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को किसी ने सूचना दी कि अस्पताल में कुछ लोग दलाली करने आए हैं.
अचानक पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक वीबी सिंह व उनके भाई प्रेम सिंह ने विवेक कुमार यादव की जमकर पिटाई कर दी. डॉ. वीबी सिंह का कहना था कि जिस युवक की पिटाई हुई वह अस्पताल के अंदर मरीजों को बाहर का पर्चा लिखकर तीन सौ से चार सौ रुपये तक का इंजेक्शन बाहर से मंगवाकर मरीजों को लगाता था. जो भी कमीशन का पैसा मिलता था उसको ये लोग अस्पताल के कमरे में बांटते थे. इन लोगों का पैसा बांटते हुए वीडियो भी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि मैं कई दिन से इसकी तलाश में था जो आज मुझे अस्पताल के अंदर ही मिल गया. दो तीन और भी लोग थे जो मेरे पहुंचते ही भाग गए. उनकी भी तलाश हो रही है.
CMS ने बताया कि कुछ बाहरी लोग स्टाफ से मिलकर रोगियों के बीच में घुस जाते हैं. इसके बाद मरीजों का पर्चा लेकर इंजेक्शन लिखकर बाहर से मंगवाते थे और लगा भी देते थे. यह काम दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक की ड्यूटी में और उसके बाद नाईट की ड्यूटी में वार्ड में होता था. इसके बाद वे मरीजों से पैसा लेकर अस्पताल में ही बांटते थे. उन्होंने कहा कि रोगियों को सही इलाज देने के लिए अस्पताल में दवाएं पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं. बाहर से दावा लाकर देने का कोई मतलब नहीं.
पिटाई के बाद युवक मौके से ही फ़रार. अभी तक युवक की तरफ से कोई भी शिकायत थाने में भी नहीं दी गई है. और न ही युवक अब तक मीडिया के सामने आया.