पताही पूर्वी पंचायत मे सरकार भवन निर्माण कार्य के लिए किया गया शुभआरम्भ !

18 JUN 2020
124  
0

मोतिहारी :पताही प्रखंड मुख्यालय पताही पूर्वी   पंचायत के वार्ड नं02 विन टोला के बगल मे 1 करोड़ 24 लाख 23 हजार रुपया के लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास मुखिया कृष्ण मोहन कुमार के द्वारा बुधवार को किया गया , जिसके बाद मुखिया कुमार के द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर विधिवत भूमि पूजन किया गया  उसके बाद बीडीओ मनोज कुमार ,सीओ रोहित कुमार ,एईओ विभाग के एसडीओ मुरारी कुमार एवं जेई अमित पासवान द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण का लेआउट ईट डाल कर किया गया ,बीडीओ कुमार ने बताया की में 1 करोड़ , 24 लाख 23 हजार के लागत से पंचायत सरकार भवन निर्माण का शिलान्यास एवं विभाग से आये अभियंताओं द्वारा लेआउट किया गया है उसके बाद विधिवत कार्य को शुरू कर पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य शुरू हुआ साथ ही बीडीओ ने बताया की भवन कार्य पूरा होने के बाद पंचायत के सभी कार्य पंचायत सरकार भवन से ही संचालित होंगे ,पंचायत की सभी कार्यो को किया जाए , मौके पर उपस्थित लोगों को बीडियो कुमार ने लोगो से कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेन्स का पालन करने और मास्क पहनने को लेकर जागरूक किया । मौके पर आचार्य विकास नारायण शर्मा,उप मुखिया राजकिशोर साह, चन्द्रभूषण सिंह,जयनारायण गुप्ता, संतोष पाठक,अरविंद कुमार सिंह, कुमोद रंजन,पिंटू तिवारी ,विकाश कुमार,अर्जुन मंडल, रबींद्र दुबे,श्याम जी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।


leave a comment