शहीद पुलिसकर्मियों को समाजसेवी संस्था जय भोले सेवा समिति ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि

05 JUL 2020
117  
0

हरदोई -शाहाबाद नगर के मोहल्ला गिगियानी में  समाजसेवी संस्था जय भोले सेवा समिति ने  कानपुर देहात की ह्रदय विदारक घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया ।शाहाबाद नगर क्षेत्र के मोहल्ला गिगियानी में स्थित सखी बाबा मंदिर के प्रांगण में कानपुर देहात की हृदय विदारक घटना में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को शाहाबाद नगर के संभ्रांत नागरिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए जय भोले सेवा समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन सिंह राठौर ने कहा कि कानपुर देहात की घटना में कुख्यात अपराधी विकास दुबे द्वारा घात लगाकर पुलिस पर किए गए जानलेवा हमले में क्षेत्राधिकारी बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी शिवराजपुर महेश चंद्र यादव, चौकी इंचार्ज मंधना  अनूप कुमार सिंह ,सब इंस्पेक्टर नेबू लाल,  सिपाही सुल्तान, सिपाही राहुल, सिपाही बबलू, सिपाही जितेंद्र समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए । वहीं आठ पुलिसकर्मी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए ।इस घटना को लेकर  प्रदेश  ही नहीं वरन  बल्कि देश के आम जनमानस  में अपराधियों के प्रति भारी रोष व्याप्त है घटना में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारजनों को परमपिता परमात्मा दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। इस मौके पर बोलते हुए नगर पालिका परिषद शाहाबाद के सभासद महेंद्र बाल्मीकि ने कहा की कानपुर देहात में हुई घटना जघन्य घटना है इसके दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए ।इनको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। यह भाजपा की सरकार है दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर बोलते हुए शाहाबाद फल पट्टी बागवान संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता  अंजुम खान ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना ने समाज को झकझोरने का काम किया है जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। किसी को भी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितना भी पहुंच वाला व्यक्ति हो। वहीं हरि जन हिंदू सभा के जिला प्रभारी रमन मिश्रा ने कहा कि ऐसी घटना समाज के लिए घातक है अपराधियों ने पुलिस के इकबाल को चुनौती देने का काम किया है उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की योगी आदित्यनाथ की सुशासन की सरकार है जल्द ही आप सभी को न्याय मिलेगा।


leave a comment