सिवान :बड़हरिया में भोजपुरी फ़िल्म स्टार खेसारी लाल का हुआ स्वागत!

10 JUL 2020
676  
0

सिवान: बड़हरिया थाना मुख्यालय स्थित उमेश टॉकीज के मालिक सह नूरा छपरा गांव में पहुचने पर भोजपुरी फ़िल्म के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव  पुष्प माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। खेसारी लाल यादव उमेश टॉकीज के मालिक छेटेलाल यादव के घर औपचारिक रूप से मुलाकात करने पहुचे ।  फ़िल्म सुपर स्टार खेसारी लाल यादव को छोटेलाल यादव, लड्डू यादव, फ़िल्म कलाकार सोनू राज ने पुष्प माला के साथ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सभी लोग मुंह पर मास्क लगाए हुए और सोसल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। मौके छोटेलाल यादव, लड्डू यादव, सोनू राज, किशोर श्रीवास्तव, रामदेव यादव, राजू यादव, नरेश यादव, सहित अन्य मौजूद थे। औपचारिक मुलाकात में फ़िल्म स्टार खेसारी लाल यादव ने  मौजूद सभी लोगो का अभिवादन किया और कहा कि सभी लोग कोरोना महामारी को जड़ से मिटाने के लिये सरकार द्वारा जारी निर्देशो का पालन करें । सुपर स्टार ने कहा कि रील और रियल लाइफ में बहुत अंतर है ।


leave a comment