माँ गायत्री फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन

02 MAY 2022
171  
0

रिपोर्टर-अंगद कुमार
सिवान
माँ गायत्री फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा विगत शाम इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जन भर लोगों ने हिस्सा लिया । बता दें कि माँ गायत्री फिल्म प्रोडक्शन हमेशा से ही सामाजिक सौहार्द को ध्यान में रखते हुए विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है । इस प्रोडक्शन के द्वारा हमेशा समाज को सही दिशा और दशा देने का प्रयास किया जाता रहा है । चाहे वह फिल्म के माध्यम से हो, चाहे कार्यक्रमों के माध्यम से; हर हाल में प्रोडक्शन का उद्देश्य सामाजिक एवं राष्ट्रीय एकता समरसता, सौहार्द आदि को मजबूत बनाये रखना होता है । इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्शन के कार्यालय पर इफ्तार पार्टी आयोजित की गई । पार्टी में मो. रिजवान खान, आशिक अली, सरफराज खान, सैय्यद अली, परवाना सीवानी, हातिम अली, विवेक कुमार सहित कई लोग शामिल हुए । इफ्तार पार्टी को संबोधित करते हुए माँ गायत्री फ़िल्म प्रोडक्शन के निर्माता एस. एल. एस. बसंत ने कहा कि हम और हमारा प्रोडक्शन समाज हित में हमेशा ही इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे । हमारे प्रोडक्शन द्वारा समाज हित को ध्यान मे रखते हुऐ फ़िल्मों का निर्माण किया जाएगा । वहीं प्रोडक्शन के मैनेजर पन्नालाल कुशवाहा, प्रो. प्रधान सचिव विकास पाण्डेय एवं प्रोडक्शन मैनेजमेंट नंदलाल चौधरीने प्रोडक्शन की ओर से समस्त देशवासियों को ईद की शुभकामना देने के साथ ही समाज और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत करने एवं आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द बनाने की अपील किया । मौके पर मिडिया प्रभारी फिरोज अंसारी, अंकित राव, प्रो. सहयोगी राज श्री मानव सेवा संस्थान ( सिवान रोटी बैंक परिवार ), NAC के निर्माता रामाधार यदुवंशी सहित अन्य बुद्धिजीवी मौजूद रहे ।


leave a comment