एकमा (सारण)। प्रसिद्ध भोजपुरी चैनल बिग गंगा पर प्रसारित भक्ति परक कार्यक्रम देख दर्शक कोरोना काल में घर बैठे शिव भक्ति रस में गोता लगा रहे हैं। देश के प्रसिद्ध शिवालयों - देवालयों के कपाट आम भक्तों के लिए बंद हो जाने से लोग घरों पर पूजा-अर्चना कर भक्ति अराधना कर रहे हैं। ऐसे में चैनल ने अपने दर्शकों के लिए देवघर आरती, कांवर के पावर आदि भक्ति रस से सराबोर कार्यक्रम लगातार प्रसारित कर रहा है। गीत-संगीत से जुड़े व प्रतिदिन शिव पार्वती कथा संवाद के माध्यम से भक्ति रस में डूबे कार्यक्रम के एंकर सह चैनल हेड गायक - अभिनेता राजीव मिश्रा के हवाले से एकमा प्रखंड के माधोपुर गांव निवासी लोक गायक रामेश्वर गोप कहते हैं कि कोरोना महामारी काल ने निश्चित ही मनोरंजन उद्योग पर भी खतरा उत्पन्न किया है। फिर भी चैनल ने पूरा प्रयास किया है कि अपने सुधी दर्शकों को घर बैठे स्वस्थ मनोरंजन उपलब्ध कराए। विशेष कार्यक्रम कांवर के पावर में देश भर के भोजपुरी कलाकारों के सावन पर भोले नाथ के गीत संगीत विशेष आकर्षण का केंद्र है। इस कार्यक्रम में आम व खास दोनों तरह के कलाकारों को चैनल ने मौका उपलब्ध कराया है।