सीतापुर. अब तक लगता था की लोग ख़बरों में बने रहने के लिए प्याज़ का सहारा लेते थे. लेकिन रोज-रोज आ रहीं प्याज़ से संबधित ख़बरें यहीं इशारा कर रहीं हैं की प्याज़ शायद अब खुद ख़बरों में बने रहने का का आदी हो चुका है. कहीं प्याज़ शादी में गिफ्ट किया जा रहा है तो कहीं दुल्हन दूल्हे को प्याज़ और लहसुन की वरमाला पहना रही है. इसी बीच प्याज़ पर चोरों ने भी नज़रें गड़ा दीं है. प्याज़ से जुड़ा एक ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से सामने आया है. जहाँ चोरों ने लहरपुर कोतवाली के बेहटी से एक सब्जी दुकानदार का 70 किलो प्याज और 20 किलो से ज्यादा लहसुन चुरा लिया है. प्याज़ चोरी की इस घटना से व्यापारियों में खौफ का माहौल बन गया है. जिस पर पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार का कहना है की शिकायत दर्ज़ होने के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दुकान का शटर तोड़कर दुकान में दाखिल हुए थे चोर
लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरी हुआ प्याज़ और लहसुन लहरपुर थाना क्षेत्र के बेहटी मोहल्ला के रहने वाले राजेश का है. आरोप यह है कि आरोपी चोर राजेश की दुकान का शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुस गए और 70 किलो प्याज़ और 20 किलो लहसुन के अलावा 25 किलो अदरक पर हाथ साफ़ कर दिया. जिसके बाद स्थानीय सब्ज़ी व्यापारियों में निराशा छाई हुई है. चोरी की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस को राजेश ने बताया कि इस चोरी की घटना से उसका करीब 15 हज़ार का नुकसान हुआ है