शिल्‍पा शेट्टी-के घर आई नन्ही परी -शिल्पा शेट्टी ने किया नाम का खुलासा

21 FEB 2020
475  
0

जीवन में सबका एक सपना होता है घर ,दौलत,नाम इसके साथ अपना परिवार और परिवार जब भगवान एक नन्हे बच्चे को दे तो क्या कहना इंसान का सब सपना ही पूरा हो जाता है ऐसी ही ख़ुशी फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्ठी की जीवन में दोबारा आया जब ओ और उनके पति दोबारा माता पिता बने है जिसके लेकर फिल्म अभिनेत्री शिल्पा कभी खुश है 

हर महिला के लिए मां बनने का एहसास उसकी जिंदगी की सर्वोत्तम उपलब्धि होती है। मां बनना एक महिला के लिए उसकी जिंदगी का सबसे सुखद पल होता है। कहते हैं कि मां बने बिना हर एक महिला की जिंदगी अधूरी होती है। कहा जाता है कि अगर प्रकृति ने मानव जाति में किसी को सबसे नायब तोहफा दिया है तो वो एक महिला ही है क्योंकि श्रृष्टि का संचार आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी महिला की होती है क्योंकि वो ही बच्चे को जन्म दे सकती है। कुछ ऐसी ही स्थिति में अभी बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) भी हैं।


खुसी का इजहार करते हुए इस दंपति ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी कि घर में बेटी का आगमन हुआ है. यह जोड़ी सेरोगेसी के जरिये पेरेंट्स बनी है. दोनों न 15 फरवरी को अपने घर में नन्‍ही परी का स्‍वागत किया शिल्‍पा शेट्टी ने कहा,भगवान 'हमारी प्रार्थनाओं का जवाब एक चमत्कार के रूप में दिया गया है. कृतज्ञता के साथ हम अपनी छोटी परी के आगमन की घोषणा करते हुए बेहद रोमांचित हैं. समीशा शेट्टी कुंद्रा. 15 फरवरी 2020 को घर में जूनियर SSK का जन्म."  ख़ुशी का इजहार करते हुए शिल्पा शेट्ठी ने एक ग्रीटिंग जारी किया है 


आप सब को पहले से ही पता है कि शिल्‍पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने नवंबर 2009 में शादी की थी. साल 2012 में शिल्‍पा ने एक बेटे को जन्‍म दिया था जिसका नाम विवान है. बता दें कि, राज कुंद्रा ए‍क जानेमाने बिजनेसमैन हैं.

शिल्‍पा शेट्टी 13 साल बाद फिल्‍म 'निकम्‍मा' से बॉलीवुड फिल्‍मों में वापसी कर रही हैं. फिल्‍म का निर्देशन शब्‍बीर खान कर रहे हैं.  फिल्‍म में अभिमन्‍यु दसानी और जानीमानी यूट्यूबर शर्ली सेतिया भी हैं. फिल्‍म इसी साल जून में रिलीज होगी.इसके अलावा शिल्‍पा फिल्‍मकार प्रियदर्शन की फिल्‍म 'हंगामा 2' में नजर आयेंगी. फिल्‍म में परेश रावल, मिजान जाफरी और साउथ एक्‍टर प्रणित सुभाष भी लीड रोल में हैं. 


leave a comment