बरेली: तमंचे की नोक पर किया दो किशोरियों के साथ 5 युवकों ने गैंगरेप. ख़बरों के अनुसार किशोरियों की उम्र 17 और 14 साल बताई जा रही है. किशोरियों को अगवा कर वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने इस पूरी वारदात का वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई.
यह पूरी घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई. सूत्रों के मुताबिक 17 नवंबर को गांव का एक लड़का दोनों किशोरियो को तमंचे दिखा कर उन्हें खेत में ले गया. वहां चार लड़के पहले से मौजूद थे. पांचों हैवानो ने मिल कर उन दो मासूम लड़कियों का रेप किया. जब लड़कियां विरोध करने लगी तो उनके साथ मारपीट भी की गई. गुरुवार को जब वीडियो पुरे गांव वायरल हो गया तो पीड़ित किशोरियो के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.
रेप के बाद दी धमकी
वायरल वीडियो में देखा गया की दोनों किशोरियों ने युवकों से रहम की भीख मांग रही थी. लेकिनआरोपियों ने उनकी एक न सुनी. बल्कि उनको मारे-पीटने लगे.किशोरियों से रेप के बाद धमकी दी की दोबारा बुलाने पर उनको आना होगा वरना वो वीडियो को वायरल कर देंगे.घटना के चार दिन बाद आरोपियों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
SSP शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि, आज पीड़िता के पिता ने इस मामला को पुलिस में दर्ज करवाया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया है.
सीमा विवाद में फसी रह गई पुलिस
घटना के बाद आरोप है कि तहरीर देने के बाद पुलिस सीमा विवाद में फसी रह गई. और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के 36 घंटे बाद मामला दर्ज हुआ. इसी बीच आरोपियों को फरार होने का मौका मिल गया.