माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव का निधन ।

11 APR 2023
178  
0


अंगद कुमार/सिवान

शिक्षा की रौशनी आजीवन जलाते रहे ।
विधान पार्षद ने शोक व्यक्त किया ।
जीरादेई । माध्यमिक शिक्षक संघ के  श्यामपुर निवासी अनुमंडल सचिव 55 वर्षीय सत्येन्द्र कुमार सिंह उर्फ मोटका बाबू के असामयिक  निधन मंगलवार की सुबह हो गयी । मोटका बाबू के निधन की समाचार सुनते ही जिले भर के शिक्षक शोक की लहर में डूब  गए । सत्येन्द्र कुमार सिंह शहीद जगदेव बालिका विद्यालय में कार्यरत थे ।जय प्रकाश उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मोटका बाबू शिक्षा की रौशनी को जन जन तक पहुचाने में लगे रहते थे तथा शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए अनवरत संघर्ष में शामिल रहते थे ।सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधान पार्षद आफाक अहमद ने कहा कि सत्येन्द्र कुमार सिंह वित्तरहित विद्यालय में कार्यरत थे जो वित्तरहित शिक्षकों की वाजिब हक की लड़ाई लड़ने वाले महान योद्धा थे ।विधान पार्षद ने संकल्प भरे शब्दो में बताया कि कार्यरत वित्तरहित कर्मियों के निधन पर भी सरकार सम्मानजनक मुवजा  राशि मुहैया कराए ताकि उनके बालबच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं आश्रितों को मदद मिल सके ।इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वगेन्द्र नाथ पाठक ,परीक्षा सचिव मनोरंजन कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष मनन कुमार सिंह,प्राचार्य पारस नाथ कुशवाहा , प्रधानाध्यापक क्रमशः  विवेकानंद तिवारी , डॉ विनोद कुमार यादव,राघवेंद्र उपाध्याय, राज्य परिषद सदस्य संतोष कुमार सिंह , प्रो हेमंत सिंह,विजय कुमार,रमेश गिरी, डॉ नवल कुमार,हरिकांत सिंह मिथिलेश कुशवाहा,घनश्याम सिन्हा,अंगद प्रसाद ,मुखिया राजेश कुमार सिंह,आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त किया । जिले के  सभी  विद्यालयों में शोक संवेदना व्यक्त किया गया ।


leave a comment