रामपुर. सपा नेता व रामपुर से लोकसभा सांसद आज़म खां आज यानि कि गुरुवार को न्यायालय में पेश हो सकते हैं. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खां अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. बता दें कि 2017 में एक कार्यक्रम में उन्होंने भारतीय सेना के जवानों पर अमर्यादित टिप्पणी की थी. आजम खां की विवादित टिपण्णी को लेकर बीजेपी के नेता आकाश सक्सेना ने उनको खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया था. इस मामले की गुरुवार को एडीजी-6 कोर्ट में सुनवाई है. कोर्ट ने आज़म खां को न्यायालय में हर हाल में उपस्थित होने का आदेश दिया है.
बता दें कि सपा नेता आज़म खां रामपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान भारतीय सेना के जवानों को लेकर अमर्यादित बात कही थी. यह पहला मामला नहीं था. इससे पहले भी आज़म खान अपने विवादित बोल की वजह से चर्चा में रह चुकें हैं. सेना के ऊपर विवादित टिपण्णी करने के बाद बीजेपी के नेता आकाश ने आज़म के खिलाफ केस दर्ज़ कराया था. जिसके बाद सूबे की योगी सरकार ने आज़म के ऊपर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी थी.