बिजली के लचर व्यवस्था को लेकर बिजली विभाग के कार्यालय पर दिया धरना

05 SEP 2023
80  
0

 

।मैरवा
बिजली संबंधी समस्याओं को लेकर समाजसेवी राघवेंद्र खरवार ने मैरवा धाम स्थित बिजली विभाग के कार्यालय पर एकदिवसीय धरना दिया। धरने का उद्देश्य जिला सहित मैरवा में लचर बिजली व्यवस्था है। धरने में मैरवा एवं आस पास के सैकड़ों उपभोक्ताओ ने भाग लिया। राघवेंद्र खरावर का आरोप था कि भीषण गर्मी के बीच उपभोक्ता बिजली की समस्याओं से काफी ग्रसित हैं। आमजन बिजली को लेकर काफ़ी परेशान है। भीषण गर्मी के बीच भी जिले में आपूर्ति पर्याप्त नहीं हो पा रही है। वहीं जिले के अधिकांश प्रखंडों में लगातार बिजली की कटौती जारी है। उन्होंने जिले की आपूर्ति की मांग को दोगुना करने, प्रखंडों में बिजली की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने, तथा मैरवा में 132 केबी का  ग्रिड लगाया जाने की मांग की। ताकि बिजली की आपूर्ति लगातार हो सके तथा आम जनों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने इसको लेकर स्थानीय विद्युत अभियंता के मध्यम से उन्हे, बिजली विभाग के निदेशक, कार्यपालक अभियंता सीवान तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि यदि उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाता तो बहुत जल्द ही वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।  धरने में मनोज कुमार मौर्य, मनु सिंह पटेल, बलिराम राम, हरिकृष्ण कुशवाहा, रमाशंकर राम, कृष्ण खरवार, मुन्ना अंसारी, हिमांशु यादव, राजेंद्र सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, विश्वनाथ राम, लक्ष्मी खरवार, धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, हंसनाथ गुप्ता, अवधेश सिंह, प्रशांत कुमार, रितेश कुमार सहित 500 लोग उपस्थित थे।


leave a comment