अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध व धरना प्रदर्शन

24 JAN 2023
91  
0

रिपोर्टर-फिरोज अंसारी

 प्रखंड प्रमुख पति राजेश पाण्डेय पर गोली चलाने के विरुद्ध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को स्थानीय प्रखंड के सभी पंचायतों के सभी जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया गया। धरने का नेतृत्व प्रखंड उप प्रमुख प्रसिद्ध कुमार ने किया । बता दें कि स्थानीय प्रखंड प्रमुख मीरा देवी के पति राजेश पांडेय को विगत रविवार उनके दरवाजे पर आकर अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था।  घायल अवस्था में प्रमुख पति को इलाज के लिए पहले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, फिर सदर अस्पताल सिवान ले जाया गया, लेकिन गोली सीने में लगी होने के कारण स्थित बेहद नाज़ुक हो गई थी, जिसको लेकर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया जहां देर रात ऑपरेशन कर गोली निकालने के साथ उनका उपचार शुरू हो गया। प्रमुख पति के ऊपर इस तरह से जानलेवा हमले को लेकर नाराज सभी जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय लोगों ने मंगलवार को विरोध मार्च निकालते हुए धरना प्रदर्शन किया। विरोध मार्च भुलौनी मोड़ से प्रारंभ होकर स्थानीय बाजार, थाना, बघौत बाबा स्थान व पेट्रोल पंप होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा। विरोध मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद एवं अपराधियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार करने की मांग के नारे लगाए जा रहे थे। प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचते ही पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। धरने को बारी-बारी से सभी जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया। उनके संबोधन में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी साफ जाहिर हो रही थी। सभी प्रतिनिधि एक सुर में अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि अपराधियों ने ऐसे व्यक्ति पर हमला किया है, जो व्यक्ति बिना किसी भेदभाव के हर किसी से मिलकर रहने व समाज को एकजुट करने का प्रयास करते रहते हैं। प्रमुख पति राजेश पाण्डेय जिन लोगों को कई बार चाय पिलाने के पश्चात, उनसे भोजन करने के लिए आग्रह करते हैं, वे लोग ही उनकी जान लेने की नीयत से उनके ऊपर गोलियां चलाते हैं, इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है? ऐसे घायल अपराधियों को सज़ा यथाशीघ्र मिलनी चाहिए। उनका कहना था कि तीसरे दिन तक भी सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर होना, पुलिस प्रशासन की नाकामी है। धरना को संबोधित करने वालों में प्रखंड उप-प्रमुख प्रसिद्ध कुमार, नौतन सरपंच राजा हुसैन सहित कई अन्य प्रतिनिधि शामिल थे। धरने के बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने थाने पर पहुंचकर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपकर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने मांग किया। इस अवसर पर प्रखंड उप-प्रमुख प्रसिद्ध कुमार, मुखिया रवि राय, खलवॉं मुखिया अमित कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह, तारकेश्वर, पूर्व मुखिया कृष्णा प्रसाद, दीनदयाल बिन्द, जिला परिषद सदस्य बेबी देवी, नौतन सरपंच संघ के अध्यक्ष तारा कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य अमित शाही, मृत्युंजय मिश्र व सैकड़ों लोग मौजूद थे।


leave a comment