आगरा. उत्तर प्रदेश के हर जनपद से पुलिस के ख़राब व्यवहार की शिकायते सामने आया करती हैं. लेकिन इन सबके उलट आगरा जनपद के एक थाने से एक खबर आयी आयी है जहां पर पुलिस ने इंसानियत का मान बढ़ाने का कार्य किया है जिसकी हर तरफ सराहना की जा रही है. एक लावारिस रेप पीड़ित युवती को कन्धा देकर पुलिस वालों ने उसका अंतिम संस्कार किया. शुक्रवार को थाने में ही उसकी तेरहवीं संस्कार विधान कार्यक्रम भी किया गया. हवन की प्रक्रिया संपन्न करने के बाद ब्राह्मणों को भोजन भी कराया गया. पुलिस वालो की इस तरह की दरियादिली देखकर थाने फ़रियाद लेकर आये फरियादियों ने जमकर सराहना की.
21 दिसंबर को हुआ था रेप
ये पूरा मामला थाना क्षेत्र एत्माद्दौला का है. दरअसल बीते 21 दिसंबर को यमुना ब्रिज स्टेशन रोड पर एक मानसिक विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म किया गया था. आरोपी ने युवती के सिर पर प्रहार किए थे. जिसके बाद उसकी मौत हो गयी थी. लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी. जिसके बाद पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने युवती का अंतिम संस्कार किया था.