CAA के विरोध में प्रदर्शन में कर रहें लोगों ने सबरीमला के भक्तों को रास्ता देकर पेश की मिसाल

22 DEC 2019
288  
0

चेन्नई. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में इन दिनों प्रदर्शन जोरों पर है. हिंसक प्रदर्शनकारी प्रोटेस्ट के दौरान आगजनी व हिंसा भी कर रहे हैं. ऐसे बिगड़े हालातों के बीच प्रदर्शन की एक ऐसी तस्वीर आयी है जिसको देखकर हर कोई झूम उठेगा. एक ऐसी तस्वीर जिसमें दिखता है कि CAA के खिलाफ प्रदर्शन के बाद भी हिंदू-मुस्लिम के भाईचारे में कोई दरार नहीं आई है. गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल की यह यह तमिलनाडु की कोयम्बटूर में देखने को मिली  है. जहां CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नमाज रोक कर सबरीमाला के भक्तों को रास्ता दिया.

बता दें कि इन दिनों नागरिकता कानून को लेकर देश के तमाम हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है, जिसमें सरकारी समपत्तियों को नुकसान पहुँचाया जा रहा है. उपद्रवियों के द्वारा हिंसा फैलाई जा रही हैं. ख़बरों के अनुसार यूपी में अब तक इस हिंसक प्रदर्शन की वजह से 16 नागरिक जान गवां चुके है तो वहीँ, सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी भी घायल हो गए है तथा हज़ारों उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ करके 879 को हिरासत में लिया जा चुका है. 


leave a comment