डेंगू का कहर, स्वास्थ्य विभाग- नगर निगम की लापरवाही से अलीगढ़ में 12 से अधिक की मौत

30 NOV 2019
186  
0

अलीगढ़:  उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में डेंगू मरीजों की संख्या लगभग एक हजार के पार जा चुकी है.जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का के कारण डेंगू के मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. अलीगढ़ जिले में अब तक डेंगू से अब तक 12 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. 
स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अभिकारी अपनी लापरवाहियों को छिपाते फिर रहे है.

अलीगढ़ जिले के मलखान सिंह जिला अस्पताल में भर्ती डेंगू मरीजों ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर जब सवाल उठाये तो, उन्होंने कहा कि फॉगिंग की कोई व्यवस्था नगर निगम की तरफ से नहीं की जा रही है. और वहीं  जिला प्रशासन अधिकारी डेंगू से बचाव का प्रचार प्रसार की बात कर रहे हैं, लेकिन अलीगढ़ में  तेजी से डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इन सबके पीछे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सहित नगर निगम को भी इस समस्या का दोषी मन जाता है.

 

आपको जानकारी के लिए बता दे की, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पहले ही यूपी में तेजी से फैल रही डेंगू की बीमारी पर सख्त कदम उठाते हुए यूपी सरकार व सभी जिलों के DM के लिए  निर्देश जारी किये थे. साथ ही इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सभी जिलों के DM से डेंगू के मामलों की मॉनीटरिंग करते हुए बीमारी की रोकथाम व बचाव के लिए कड़े कदम उठाए जाने के साथ ही डेंगू मरीजों को बेहतर इलाज की व्यवस्था प्रदान की जाए.


leave a comment