पटना :आज जनता दरबार का आयोजन होगा. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपदा प्रबंधन, जल संसाधन, पंचायती राज, ऊर्जा और पथ निर्माण सहित लगभग डेढ़ दर्जन विभागों की शिकायतें सुनेंगे.जनता दरबार में संबंधित विभाग के सभी मंत्री और सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री लोगों की शिकायत सुनने के बाद ऑन स्पॉट उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं. इस बार जनता दरबार मुख्यमंत्री आवास के स्थान पर मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में बनाए गए नए हॉल में आयोजित हो रहा है.मुख्यमंत्री तीसरे सोमवार को जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग, परिवहन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और जलवायु परिवर्तन विभाग की शिकायतें सुनेंगे.