लॉक डाउन पर बहुत सख्ती से पेश आ रही पताही पुलिस

19 APR 2020
108  
0

रिपोर्टर आदित्य रंजन सिंह


मोतिहारी :पताही वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण से खतरा को देखते हुए सरकार लॉक डाउन को 3 मई तक विस्तारित कर दी है ।तथा लॉक डाउन को और सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दी है ।इस दौरान लॉक डाउन को पालन करवाने के लिए पताही पुलिस प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रही है ।कुछ मनचलो के चलते पताही थानाध्यक्ष शक्त कदम उठाए है ,उनके निर्देश के अनुसार अगर कोई मोटर साईकल से सड़क पर नजर आ रहा है तो उसकी बाइक जब्त कर ली जा रही तथा चलान काटी जा रही है ।उन्होंने ने बताया की सुबह मार्केट खुला है जरूरी सामान के लिए न कि बेवजह घूमने के लिए ।उनके इस रवैये के कारण अब पताही में भय व्याप्त है कोई बाहर नही निकल रहा है ,सम्पूर्ण चौक सुन सान है ।


leave a comment