चंदौली. यूपी के चंदौली जनपद में ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर बृहस्पतिवार की देर रात अचानक टूट गया. जिसके चलते दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना-गया रेल रूट पर ट्रेनों का परिचालन काफी देर प्रभावित रहा. मध्यरात्रि को ट्रेन का वायर टूटने से राजधानी समेत कई ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. जिससे यात्री को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर खड़ी रहीं दर्जनों ट्रेनें
मिली जानकारी के अनुसार ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर के अचानक टूट जाने से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर राजधानी, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनों का परिचालन घंटो बाधित रहा. इसलिए जो ट्रेन जहां कड़ी थी उसे वहीँ रोकना पड़ा. बदलते मौसम के बीच हुई बारिश ने ट्रेन यात्रियों की परेशानियां और बढ़ गईं. और वे इधर- उधर भटकने को मज़बूर हुए. तार टूटने की यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बार पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन पर ओएचई तार टूट चुका है.