बलिया. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट मंगलवार को निर्भया के चारों आरोपितों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया है. जिससे 'निर्भया' के गांव में चारों तरफ खुशी का माहौल है. चारों दोषियों की फांसी की तारीख निर्धारित होने से निर्भया के गांव के लोगों ने देर रात तक खुशियां मनाई. सर्द मौसम के बाद भी निर्भया के बाबा और चाचा के साथ पूरा गांव खूब इस फैसले से खुश दिखा. ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया और कोर्ट को धन्यवाद दिया. बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया है. जिसके बाद इन सभी को 22 जनवरी को सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी के फंदे पर लटका दिया जायेगा.
गांव वालों की निगाहे टीवी पर थी
जनपद बलिया के नरही थाना क्षेत्र के निर्भया के गांव में मंगलवार सुबह से लोगों की नज़रें टेलीविज़न स्क्रीन पर लगीं हुई थीं. सब बस इसी बात का इंतजार कर रहे थे कि जज साहेब आरोपितों को फांसी पर लटकाना का फैसला कब सुनाएंगे. जैसे ही चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी हुआ और फांसी की तारीख तय हुई ये सुनकर सब में खुसी की लहर दौड़ गयी .
जज को धन्यवाद कहा
'निर्भया' के बाबा ने बताया कि उसकी मां ने न्याय पाने के लिए काफी संघर्ष किया. देश में न्याय की इस तरह की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए. ऐसे केसों में त्वरित न्याय की व्यवस्था होनी चाहिए. निर्भया की माँ सरकार से लेकर कोर्ट तक दौड़-दौड़ कर थक गई थीं. अब जब न्यायालय ने फांसी की तारीख तय कर दी है तो परिवार के सभी लोगों को सुकून मिला है. न्याय मिलने में देरी हुई लेकिन परिवार को न्याय मिला जिसके लिए जज धन्यवाद के पात्र हैं.