भूख से तड़पते बच्चों की खातिर मां ने मुंडाया सिर, बाल बेचकर खरीदा खाना, अब इन्होने की मदद

11 JAN 2020
388  
0

सेलम. भले ही हम और आप इक्कसवीं सदी के दूसरे दशक में साल बदलते ही प्रवेश कर गए हो. लेकिन हालात बदलें ये हमारे और आप के बस में नहीं है. इसकी बानगी तमिलनाडु की 31 साल की एक मां की बेबस आंखों में दिखाई दी. भूख से तड़पते बच्चों की हालत देखकर उससे रहा न गया और उसने अपना सिर मुंडवा लिया और अपने बालों को 150 रुपये में बेचकर बच्चों के लिए खाना जुटाया. कहा ये जा रहा है कि महिला के पति ने 7 महीने पहले आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद से घर की माली हालत बेहद खराब हो गयी थी.

कोई नहीं आया मदद को आगे 


महिला की बाल बेचकर बच्चों को खाना खिलाने की घटना तमाम तरह की गरीबों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को मुंह चिढ़ाती नज़र आ रही है. प्रेमा ने बताया कि उसके पांच साल, तीन साल और दो साल के तीन बच्चे हैं. बच्चे भूख से बिलख रहे थे लेकिन उनको किसी भी परिचित और रिश्तेदार ने मदद नहीं मुहैया कराई. सिर मुड़ाने वाली महिला ने बताया कि उसी दिन घर के पास से बाल खरीदने वाला जा रहा है. उसकी आवाज सुनकर वह बाहर निकली और बाल के बदले पैसे देने की बात कही. उसको मैंने अपने बाल बेच दिए. बालों के बदले उसको 150 रुपये मिले.

वीडियों वायरल होने के बाद मिला सहयोग 

प्रेमा कहा कि उसके मन में हर दिन मुसीबतों से छुटकारा पाने के लिए आत्महत्या करने का विचार आता है. तमाम सोशल साइट्स पर इस घटना का वीडियों वायरल होने के बाद से एक आदमी ने महिला की मदद करने की खातिर एक छोटा सा प्रयास करके 1. 45 लाख रुपये जुटाकर प्रेमा नामकी सिर  मुड़ाने वाली महिला को दे दिया है. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने महिला को विधवा पेंशन देने की घोषणा की है.
 


leave a comment