बरेली: प्रेमी युगल का एक और नया वीडियो हुआ वायरल. साक्षी मिश्रा की तरह ही बरेली के एक और प्रेमी जोड़े ने वीडियो वायरल कर खुद की जान पर खतरा बताया है. युवती ने वीडियो में दावा किया है कि वो बालिग है और उसने युवक के साथ अपनी मर्जी से निकाह किया है. इसके बाद से ही लड़की के परिवार वालो ने उन्हें धमकियां दे रहे हैं. जिससे घबरा कर प्रेमी जोड़ो ने पुलिस से सुरक्षा की मदद मांगी है.
वायरल वीडियो में युवती ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से युवक तंजील अहमद से निकाह कर लिया है. युवती ने अपने पिता से कहा है कि वो उसके ससुराल वालों को परेशान न करें और वो घर से कोई जेवर और रुपये लेकर नहीं आई है. चाचा और भाई ने पीछे गुंडे लगा रखे हैं. हम दोनों की जान को खतरा है अगर हम दोनों को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार मेरे भाई और चाचा ही होंगे.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद शीशगढ़ पुलिस को आला अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. शीशगढ़ पुलिस ने लड़की के पिता की ओर से FIR दर्ज की है. लड़की के पिता का कहना है कि वो अभी नाबालिग है. आपको बता दे, लड़का और लड़की कहां है इसके बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता.