दरभंगा. बिहार से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहाँ जवाहर लाल यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने 4 फ़रवरी को जनसभा को सम्बोधित किया था. अब उसी मंच को एलएनएमयू के छात्रों ने गंगा जल से धोया है. इस बात का दावा एलएनएमयू के छात्रसंघ अध्यक्ष ने किया है कि जिस मंच से कन्हैया ने जनसभा को संबोधित किया उस को गंगा जल से धोकर पवित्र किया गया है. धोने के बाद एबीवीपी के छात्रों ने झाड़ू लगाकर मंच को साफ़ किया. इस दौरान मंत्रोच्चारण कर कन्हैया के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह की 4 तारीख को कन्हैया कुमार ने दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के राज मैदान में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में गण मन यात्रा को संबोधित किया था. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष आलोक झा ने कन्हैया को निशाने पर लेते हुए कहा कि मिथिला की इस पावन भूमि पर बने इस मंच से देश के महान और बड़े नेताओं ने लोगों को संबोधित किया है. इस मंच से बोलकर कन्हैया जैसे देशद्रोही नेता ने मंच को अपवित्र कर दिया है. इसी कारण हम लोगो ने इस मंच को गनगजल से धोकर पवित्र किया है.