लखीमपुर : दुधवा में बैंडिट करैत ने निगला सांप को, वीडियो हुआ वायरल

30 DEC 2019
247  
0

लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व में बैंडिट करैत ने एक सांप को अपना निवाला बनाया. बैंडिट करैत द्वारा एक सांप को निगलने का वीडियो एक पर्यटक ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया. जो अब  सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल ये मामला लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व के सठियाना रेंज का है, जहाँ घूमने आये प्रतीक कश्यप नाम के पर्यटक ने बैंडिट करैत को एक अन्य सांप को निगलने की घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया. दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक ने बताया यह एक आम घटना है, लेकिन इसका कैमरे में कैद होना वाकई अदभुत है.  संजय पाठक ने कहा कि अक्सर एक जहरीला सांप बिना जहर वाले सांप को निगल लेता है. यह दुधवा टाइगर रिजर्व में होने वाली एक आम घटना है. इस तरह की घटनाएं आये दिन घटित होती रहती है.  


leave a comment