कुशीनगर :कोरोना के कहर के बीच पुलिस के कार्यवाही की कही बुराई हो रही है कही धन्यवाद दिया जा रहा है हो क्यों नहीं क्यों की इस समय में अगर हमारे लिए जो सहायक हो सकते है तो ओ पुलिस ही हैं ऐसा ही कुछ नजारा आज राष्ट्रीय राज मार्ग -28 पर एक अनोखा दृश्य नजर आया। राष्ट्रीय राज मार्ग-28 के रास्ते लाक डाउन में दिल्ली, पंजाब, सूरत से भूखे प्यासे पैदल ही सफर कर रहे बिहार व उतरप्रदेश के सीमाई इलाको का लोगो का एक झुंड कोतवाली हाटा के सुकरौली पुलिस चौकी सीमा में जैसे पहुँचे की राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर स्थित पुलिस चौकी सुकरौली पर पहुच कर अपनी आप बीती चौकी प्रभारी अखिलेश राय से बताए की हम लोग तीन-चार दिन से भूखे पैदल चल रहे हैं। हम सभी को बिहार के गोपालगंज जाना है, चौकी प्रभारी ने पीड़ा को सुनते ही स्बेदनशील हो गये ,औऱ उन्हें चूड़ा-गुण खिला कर ट्रकों पर बैठा कर भेजवाया। राहगीरों ने इस कार्य के लिये कुशीनगर पुलिस के मुखिया विनोद कुमार मिश्र की पुलिस को साधुबाद दिया।