कानपुर : नशे में धुत चाचा ने मासूम भतीजी का किया रेप, गिरफ्तार

03 FEB 2020
302  
0

कानपुर देहात. कानपुर देहात जिले से एक मासूम से हैवानियत करने का मामला प्रकाश में आया है. यहाँ पर एक युवक ने 6 साल की अपनी मासूम भतीजी  का रेप किया. रेप की वारदात की सूचना होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पर आरोपी युवक ने गोली भी चलाई.  इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें आरोपी युवक के पैर  में गोली लग लगी और वह घायल हो गया.

पुलिस पर झोंकी फायरिंग 

रेप की ये पूरी घटना कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र की है. मामले की जानकारी देते हुए कानपुर देहात के एडिशनल एसपी अनूप सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि मूसानगर में रेप का आरोपी महेश अपने पिता और भतीजी की हत्या करने की फिराक में है. जानकारी होते ही मूसानगर पुलिस औऱ सट्टी थाने की पुलिस ने आरोपी को रोकने की कोशिश की.तभी अचनाक रेप के आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दी इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें आरोपी युवक को गोली लगी है.


देशी कट्टा किया बरामद 

पैर  में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया. दूसरी तरफ पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल,देशी कट्टा और कुछ कारतूस बरामद किये हैं. जिन्हे पुलिस ने जब्त कर लिया है. आरोपी महेश को पुलिस अस्पताल में भर्ती कराया.जहां पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे की हालत में था इसलिए उसने ऐसा कृत्य किया है. हालांकि पुलिस की टीम आरोपी युवक से और भी राज उगलवाने में लगी हुई है.


leave a comment