उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक शख्स पिछले 30 वर्षों से दुल्हन की तरह सोलह श्रिंगार कर कपड़े पहन रह रहा हैं. अब वो ऐसा क्यों और किस वजह से कर रहा हैं इसके पीछे की कहानी बड़ी ही दिलचस्प हैं. दरअसल जलालपुर के हौजखास गांव निवासी चिंताहरण चौहान की लाइफस्टाइल देख आप थोड़ा अजीब सा महसूस करेंगे. 66 वर्षीय चौहान पिछले 30 सालों से हर दिन दुल्हन की तरह सज धज के रह रहा हैं. ये देख शायद आप में से कुछ उसका मजाक उड़ाए, लेकिन जब आप इसके पीछे की वजह जान लेंगे तो आप भी चौहान से सहानुभूति करने लगेंगे
ये कहानी तब शुरू होती हैं जब चौहान मात्र 14 वर्ष का था. इस छोटी सी उम्र में ही चौहान की शादी हो गई थी, हालाँकि इस शादी के कुछ ही दिनों के अंदर उसकी बीवी का निधन भी हो गया था. इसके बाद जब वो 21 का हुआ तो पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में एक ईंट भट्टे कामकाज करने लगा. यहाँ वे मजदूरों के भोजन हेतु अनाज ख़रीदा करते थे. वे जिस दूकान से नियमित अनाज लेते थे वो दुकानदार इनका दोस्त बन गया. इसके चार साल बाद चौहान ने उसी दुकानदार की बेटी से दूसरी शादी कर ली. इस शादी से परिवार के लोग खुश नहीं थे, इस कारण चौहान ने अपनी बंगाली बीवी को छोड़ दिया और गाँव लौट गया. उधर चौहान के छोड़ने की वजह से उसकी बंगाली पत्नी ने आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी चौहान को एक साल बाद वहां जाने पर लगी
इस घटना के बाद चौहान ने तीसरी शादी रचाई. लेकिन इस शादी के बाद से उसकी तबियत बहुत ख़राब रहने लगी. यहाँ तक कि उसके घर के सभी सदस्य एक एक कर मरने लगे. चौहान के पिता राम जियावन, बड़े भाई छोटऊ, उनकी पत्नी इंद्रावती, उनके दो बेटे, छोटा भाई बड़ेऊ इत्यादि की मौत बहुत ही कम अंतराल पर एक एक कर होने लगी. ये सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था. इसके बाद चौहान के भाइयों की तीन बेटियों और चार बेटों का भी निधन हो गया
चौहान का मानना हैं कि इन सबके पीछे उसकी आत्महत्या करने वाली बंगाली पत्नी का हाथ हैं. वो अक्सर मेरे सपने में आती हैं. मैंने उससे कई बार माफ़ी भी मांगी. मेरे परिवार को बख्स देने की विनती भी करी. तब उसने मुझ से कहा कि तुम मुझे दुल्हन के परिधान के रूप में हमेशा अपने साथ रखो, तभी तुम्हारे परिवार में मौत का सिलसिला ख़त्म होगा