A./siwan
जय बिहार,जय जय बिहार से गूंजा मंच ।
जिले के सभी प्रखण्ड एवं नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने किया शिरकत ।
50 अधिवक्ता ,बुद्धिजीवी एवं महिलाओं ने जुड़े जनसुराज से ।
शिक्षा से ही सामाजिक परिवर्तन सम्भव । विधान पार्षद आफाक ।
सिवान । जिला मुख्यालय के भगवान पैलेश में रविवार को जनसुराज के जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई । सर्वप्रथम सर्वधर्म प्रार्थना कर, आगत अतितियों को सम्मानित कर,बैठक की कार्यवाई आरम्भ की गई । अध्यक्षता विद्या विनोद ने किया स्वागत संबोधन इंतेख़ाब अहमद ने किया संचालन राजीव रंजन पांडेय ने किया ।
जय बिहार ,जय जय बिहार की नारों से पूरा मंच गूंज उठा।
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद आफाक अहमद ने कहा कि शिक्षा से ही सामाजिक ,आर्थिक,नैतिक एवं राजनीतिक परिवर्तन सम्भव है जिसके लिए जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पूरे बिहार में पैदल यात्रा कर आमजन को जागरूक कर रहे है । उन्होंने 50 से अधिक अधिवक्ता ,बुद्धिजीवी एवं महिलाओं को माला पहनाकर जनसुराज में शामिल किया ।
वरीय अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी ने कहा कि
महात्मा गांधी एवं बुद्ध के दर्शन पर आधारित है जनसुराज ।उन्होंने बताया कि बिहार में शिक्षा,कृषि ,अर्थ एवं युवाओं का पलायन तथा बेरोजगारी यक्ष प्रश्न बना हुआ है जिसका उत्तर मिलते ही बिहार की दशा व दिशा बदल जायेगी ।उन्होंने बताया कि इसी यक्ष प्रश्न का उत्तर ढूढने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांतकिशोर पूरे बिहार में पदयात्रा कर रहे है तथा आमजन की समस्या से अवगत हो रहे है ।
मुख्य प्रवक्ता कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए जनसुराज कटिबद्ध है तथा पदयात्रा पूर्ण होने पर बिहार के विकास का रोडमैप जारी होगा तथा सही लोग ,सही सोच एवं सामूहिक प्रयास के बल पर इसको धरातल पर उतारा जायेगा जिससे एक नवीन बिहार का उदय होगा।
जिला अध्यक्ष इन्तेखाब अहमद ने कहा कि
बच्चों की सुंदर भविष्य एवं बिहार की तरक्की के लिए जनसुराज को सबल किया जा रहा है ताकि आनेवाले दिनों में बिहार में सुंदर राज्य की स्थापना हो सके ।जिला संगठन सचिव सह पूर्व जिला पार्षद राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि जनसुराज को पंचायत एवं बूथ स्तर तक पहुचाने में प्रखण्ड स्तरीय समिति की भूमिका महत्वपूर्ण है जिसके लिए सभी जनसुराजी साथी लगे हुए है ।
जिला महिला अध्यक्ष माधुरी सिंह कुशवाहा ने कहा कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार की दशा एवं दिशा को बदलने का एक सार्थक प्रयास एवं प्रयोग कर रहे है जिससे प्रभावित होकर जनसुराज से जुड़ जनसुराज के उद्देश्यों को जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया गया है तथा हमारी सिवान की बहनों ने इसे पूर्ण करने के लिए अनवरत लगी हुई है । संरक्षक रामेश्वर सिंह ने धन्यवद्ज्ञापन करते हुए कहा कि सिवान जिला वासियों का नैतिक कर्तव्य बनता है कि जनसुराज के व्यापक स्वरूप में अपनी ऊर्जा को लगाएं ताकि महात्मा गांधी एवं राजेन्द्र बाबू तथा मौलाना मजहरूलहक साहब की सपना साकार हो सके ।
राष्ट्रगान प्रस्तुत कर बैठक की कार्यवाई सम्पन्न की घोषणा की गई । इस मौके पर इष्टदेव तिवारी, जिला कार्यालय प्रभारी विनोद श्रीवास्तव डॉ शहनवाज आलम , विनोद दुबे
उपाध्यक्ष क्रमशः एनके त्यागी,गणेश राम,नन्द जी राम , नरसिंह चौहान, जय करण महतो, किसान जिला अध्यक्ष बबन तिवारी, जिला युवा अध्यक्ष संजय यादव, अशोक कुमार सिंह,गीता देवी,अनिता आचार्य,डॉ आर एन शुक्ला,
मुन्ना पांडेय, प्रदीप सिंह अभियान सामिति के संयोजक रामदुलार वर्मा, अभिषेक कुमार सिंह,पिंकी देवी अशोक राम,अमित राम ,अरविंद सिंह ,
सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे ।