मेरठ के इस कैम्पस में जम्मू- कश्मीर पुलिस को दी जा रही है बिना हथियारों के भीड़ को नियंत्रित करने की ट्रेनिंग

11 JAN 2020
229  
0

मेरठ. जिले में RAF की 108 वीं बटालियन में आजकल जम्मू- कश्मीर पुलिस को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है. प्रशिक्षण लेने जम्मू कश्मीर की पुलिस मेरठ पहुँच चुकी है. मेरठ के वेद- व्यासपुरी में रैपिड एक्शन फोर्स की 108 बटालियन कैम्पस में भीड़ नियंत्रण करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस को 2 हफ्ते की ट्रेनिंग दी जा रही है.

विषम परिस्थितियों के लिए किया जा रहा है तैयार 

इस विशेष ट्रेनिंग के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी, 12 दारोगा और 300 जवानों को चयनित किया गया है. इनको विशेष तरीके की ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे वे गंभीर हालातों पर नियंत्रण पा सकें. विशेष रूप से इनको भीड़भाड़ को नियंत्रित करने की ट्रेनिंग दी जा रही है. मेरठ में आरएएफ की डिप्टी कमांडेंट शिल्पा कुमार ने कहा कि पुलिस को ऐसी ट्रेनिंग इसलिए दी जा रही है. जिससे पुलिस के सभी जवान किसी विषम परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हो सकें. 

हालात हो रहें हैं सामान्य 

बता दे कि बीते अगस्त माह में जा,जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को भारत सरकार ने हटा दिया था. जिसका कड़ा विरोध देखने को मिला था. जिसके बाद वहां के निवासियों को पर कुछ पाबंदिया भी लगाई गयी थी. फिर भी वहां के हालात पर सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रखा था. 370 हटने के बाद अब हालात सामान्य हो रहें हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि अब उसकी और भी जिम्मेदारी बढ़ गयी है. भविष्य में भी कठिन परिस्थितियों पर बेहद नियंत्रण किया जा सके इसलिए जम्मू- कश्मीर पुलिस को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है. भीड़ पर काबू पाने की स्पेशल ट्रेनिंग के लिए जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस बल के सिपाही एडवांस ट्रेनिंग के लिए RAF की 108 वीं बटालियन मेरठ आए हैं. RAF की 108 मेरठ परिसर पर खुद को सुरक्षित रखते हुए बगैर हथियार लाठी-डंडों से भीड़ को नियंत्रित करने की विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है.


leave a comment