गोपालगंज: समाहरणालय जिला सूचना एवं जन-सम्पर्क कार्यालय गोपालगंज सांसद डॉ० आलोक कुमार सुमन एवं जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी के द्वारा समाहरणालय कार्यालय कक्ष में सबेया एयरपोर्ट की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने संबंधी बैठक अपर समाहर्ता गोपालगंज आशीष कुमार सिन्हा एवं जिला भू- अर्जन पदाधिकारी गोपालगंज संजीव कुमार सिंह आदि के साथ की गई ।जिसमें जिला पदाधिकारी द्वारा सबेया एयरपोर्ट का नक्शे के माध्यम से पूरी स्थिति की विधिवत जानकारी ली गई! साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सबेया एयरपोर्ट के अधिक्रमित भूभाग को 15 दिनों के अंन्दर अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करें! इस संबंध में पूर्व से ही एयरपोर्ट की जमीन अतिक्रमण करने वाले लोगों को कई बार नोटिस दिया जा चुका है! बैठक के पश्चात सांसद अपर समाहर्ता गोपालगंज ,जिला भू अर्जन पदाधिकारी गोपालगंज एवं अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ द्वारा मौके पर पहुंचकर एयरपोर्ट के अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कार्रवाई हेतु जायजा लिया गया!इन पदाधिकारीगण के साथ दानापुर मिलिट्री कैंप बिहार झारखंड व उड़ीसा के रक्षा संम्पदा अधिकारी द्वारा भी सबेया एयरपोर्ट स्थल का निरीक्षण किया गया ।साथ ही बताया गया कि अतिक्रमण मुक्त होने के बाद सिविल एविएशन मिनिस्ट्री आगे की कार्यवाही प्रारम्भ करेगी।