रिपोर्ट. नीता श्रीवास्तव गोपालगंज
छपरा-बिहार के पूर्व महाधिवक्ता रामबालक महतो के निधन पर जदयू लाँ सेल के प्रदेश सचिव सह-सारण प्रमण्डल के प्रभारी अधिवक्ता मोहनीश कुमार शाही ने अपनी गहरी सम्वेदना व्यक्त किया है।सता पक्ष के प्रदेश सचिव मोहनीश ने अपने शोक संदेश में कहा कि रामबालक महतो एक प्रसिद्ध कानूनविद और बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे।विधि के क्षेत्र में उन्होंने एक विशिष्ट पहचान बनाई थी।वे 6 बार बिहार के महाधिवक्ता रहे थे।अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण मामलों में राज्य सरकार को कानूनी जीत दिलाई थी।माननीय मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार को स्वर्गीय रामबालक महतो जी से व्यक्तिगत लगाव था और नीतीश कुमार के मन मे हमेशा उनके लिए आदर वो सम्मान का भाव रहा।उनके निधन से विधि के क्षेत्र में जो अपूरणीय क्षति हुई है उसका निकट भविष्य में भरपाई सम्भव नही है।प्रदेश सचिव वो अधिवक्ता मोहनीश कुमार शाही ने स्वर्गीय रामबालक महतो जी के दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईशवर से प्रार्थना की हैं।
पूर्व महाधिवक्ता बिहार स्वर्गीय रामबालक महतो जी के निधन पर शोक व्यक्त करने वालो में गोपालगंज जिला के पूर्व पी०पी० हरेन्द्र कुमार शाही,जदयू लॉ सेल के गोपालगंज के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता राधेश्याम प्रसाद, वरीय जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता रजनीश कुमार शाही,उपाध्यक्ष अमित कुमार, जिला महासचिव सह प्रवक्ता अभिषेक चंदन, महासचिव समीर श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य अधिवक्ताओं ने दुःख प्रकट करते हुवे अपनी गहरी संवेदना प्रकट किया।