रांची :राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेज प्रताप यादव के रांची के होटल में ठहरने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. रांची जिला प्रशासन ने होटल कैपिटल रेजिडेंसी के मैनेजर और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इन पर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है.दरअसल, तेज प्रताप यादव कल अपने पिता और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से मिलने गए थे. लालू यादव रांची रिम्स में एडमिट हैं. अपनी रांची यात्रा के दौरान तेज प्रताप होटल कैपिटल रेजिडेंसी में ठहरे थे. उन्हें कमरा नंबर 507 अलॉट किया गया था. पुलिस टीम और सीओ की जांच में इस बात की पुष्टि की है.गौरतलब है कि 31 अगस्त तक झारखंड में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान होटल और गेस्ट हाउस खोलने की इजाजत नहीं है. इसके बावजूद तेज प्रताप यादव के लिए होटल खोल दिया गया और उन्हें ठहरने की इजाजत दी गई. पुलिस अफसर का कहना है कि यह लॉकडाउन का उल्लंघन है.