पराली जलाने पर किसान गिरफ्तार, 15 किसानों पर लगाया जुर्माना

21 NOV 2019
129  
0

 उत्तर प्रदेश:  मुजफ्फरनगर के शामली जिले में पुलिस ने किया एक किसान को खेतों में पराली जलाने पर किया गिरफ्तार।  जबकि 15 अन्य लोगों पर जुर्माना लगाया गया है. उपसंभागीय मजिस्ट्रेट संदीप कुमार ने कहा कि थानाभवन पुलिस थाने के तहत एक गांव में अपने खेत में पराली जला रहे किसान तारा चंद को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि किसान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 278 (पर्यावरण को दूषित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.जांच के दौरान शामली की कैराना तहसील में 15 किसानों पर पराली जलाने के कारण ढाई-ढाई हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. मुजफ्फरनगर जिले में सुनील कुमार नाम के किसान के खिलाफ पराली जलाने के कारण FIR दर्ज किया गया है. 

 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों से अपील की थी कि वे पराली न जलाये . इससे पर्यावरण को तो नुकसान होता ही है, साथ ही खेत की उर्वरक शक्ति पर भी असर पड़ता है  साथ ही योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को आदेश दिया था कि पराली जलाने की घटनाओं को काबू में किया जाए. कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण किसान पराली जलाने पर मजबूर हैं. 

अरविंद केजरीवाल ने  दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के लिए पड़ोसी राज्यों के किसानों द्वारा जलाई जाने वाली पराली को प्रदूषण  की वजह बताते है.


leave a comment