रामपुर. सपा के कद्दावर नेता व रामपुर से सांसद आज़म खां बेटे अब्दुल्ला आजम के 2 जन्मप्रमाण पत्रों के केस में कोर्ट द्वारा रामपुर की सड़कों पर मुनादी के बाद भी वो अदालत में पेश नहीं हुए. न्यायालय ने मामले की अगली तारीख 11 फरवरी निर्धारित की है. इसके साथ ही कोर्ट ने पुलिस से मामले की रिपोर्ट भी मांगी हैं.
गौरतलब है कि रामपुर जिले की एडीजे-6 कोर्ट में सपा नेता आज़म खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के विरुद्ध 2 जन्म प्रमाणपत्रों का केस चल रहा है. इसी केस में आज़म खान और उनकी पत्नी समेत बेटे के नाम पर भी मुनादी का आदेश कोर्ट ने दिया है. 24 जनवरी को आज़म की पत्नी और बेटे को कोर्ट में उपस्थित होना था लेकिन आज भी वे उपस्थित नहीं हुए.
बता दें कि कोर्ट ने सपा नेता आज़म खां और उनकी पत्नी समेत बेटे अब्दुल्ला को कोर्ट में पेश होने को कहा था. इसके बाद भी वे पेश नहीं हुए है. इस मामले में कोर्ट ने अगली तारीख 11 फरवरी निर्धारित की है. सरकारी वकील राम औतार सैनी ने बताया कि 82 की कार्यवाही के बाद एक माह का समय अभियुक्त को दिया जाता है. अभियुक्त को कोर्ट में हाज़िर होने के लिए 1 महीने का समय दिया जाता है. इस अवधि में अभियुक्त कोर्ट में हाज़िर हो सकता है. अभी एक महीने का समय पूरा नहीं हुआ है. इसलिए न्यायालय ने तारीख़ को बढाकर 11 फ़रवरी कर दिया गया हैं.