लखीमपुर : दुधवा प्रशासन ने दीवाली पर उल्लुओं को बचाने को जारी किया अलर्ट, 10 से 20 लाख तक के उल्लू !

25 OCT 2019
70  
0

लखीमपुर खीरी-दीवाली पर जहां एक ओर देश भर में जश्न का माहौल है, वहीं तंत्र मंत्र के चक्कर में उल्लुओं की जान पर बन आई है, दुधवा पार्क प्रशासन ने दीवाली पर उल्लुओं को बचाने के लिए अलर्ट घोषित किया है , दीवाली पर उल्लुओं की बली दिए जाने की वजह से इस समय उल्लुओं की जान पर बन आई है और शिकारी उल्लुओं की तलाश में सक्रिय हो गए हैं, दीवाली पर उल्लुओं की बली दिए जाने की वजह से उल्लुओं के तस्कर उल्लुओं को 10 से लेकर 20 लाख तक में बेच रहे हैं !

 


leave a comment