धर्मनगरी : अयोध्या में CCA और NRC के समर्थन में युवकों को जुलूस निकलना पड़ा महंगा, धारा 144 के तहत मुकदमा दर्ज़  

25 DEC 2019
104  
0


अयोध्या. नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर फॉर सिटिजनशिप को लेकर यूपी में बीते दिनों हुये हिंसक प्रदर्शन में काफी भारी मात्रा में सरकारी संपत्ति के नुकसान होने के अलावा लगभग 19 लोगों की मौते भी हुई थी. जिसके बाद सूबे के हालात बदलते दिखें अब कुछ लोग 22 दिसंबर को सीएए-एनआरसी के समर्थन में जुलूस निकालते देखें गए दरअसल, ये पूरा मामला हैं रामनगरी आयोध्या के रौनाही थाना क्षेत्र के कांटा चौराहे का जहां पर लगभग दर्जन भर युवकों ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के समर्थन में जुलूस निकाला. लेकिन युवकों को सीएए -एनआरसी के समर्थन में जुलूस निकालना भारी पड़ गया. क्योंकि इस समय पूरे प्रदेश में धारा 144 लगी हुई है. जिसके बाद जुलूस में शामिल सभी युवकों पर धारा 144  के उलंघन का मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है.


leave a comment