देवरिया :पुलिस ने जिले में दिखी सख्ती, 480 वाहनों का चालान काटा गया !

23 AUG 2020
185  
0

देवरिया: जिले में कोरोना संक्रमण अब तेजी से बढ़ने लगा है। पुलिस ने पूर्ण बंदी का पालन सख्ती से कराना शुरू कर दिया है। शनिवार को जिले में सख्ती दिखी और जगह-जगह चेकिग हुई। पुलिस ने 480 वाहनों का चालान किया। ड्यूटी से नदारद तीन पुलिस कर्मियों पर भी कार्रवाई की गई।शहर के सुभाष चौक, रुद्रपुर मोड़, पुरवा चौराहा, कसया रोड, पिपरपाती रोड, हनुमान मंदिर चौराहे पर पुलिस ने चेकिग की। इस दौरान शहर में बिना कार्य के आ रहे वाहन चालकों को पुलिस ने वापस कर दिया। केवल उन्हीं लोगों को शहर में प्रवेश करने दिया गया जिनको मेडिकल कार्य से आना था। एसपी डा.श्रीपति मिश्र, एएसपी शिष्यपाल ने शहर में भ्रमण किया और पुलिस कर्मियों ड्यूटी जांची। एसपी ने रुद्रपुर तिराहे पर अपने सामने जांच कराई। कई जगहों पर खुली दुकानों को बंद कराया। पुरवा चौराहे पर तीन पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद मिले तो उनके खिलाफ रपट दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सोनूघाट, खुखुंदू चौराहा, सलेमपुर कोतवाली गेट, मझौलीराज तिराहा, मझौलीराज चौकी, मेहरौना चेक पोस्ट, भागलपुर चेक पोस्ट पर भी पुलिस ने सख्ती से वाहन चेकिग की।


leave a comment